जोधपुर, मंडोर इड्रस्टीज एशोसिएसन के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी जय नारायण सांखला, द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। जिसमें अध्यक्ष दिनेश सोनी,उपाध्यक्ष झूमरलाल सांखला व सुरेश जी सोनी,सचिव जितेंद्र कछवाहा,सह-सचिव आरपी सिंह परिहार,कोषाध्यक्ष मोहित बंग चुने गए।

कार्यकारिणी सदस्य
हरेंद्र सिंह घड़ाव,विक्रम सिंह गहलोत,
रामकिशन चौहान,राजेश डागा, घनश्याम खत्री,राजकुमार मुथा,मनोज कुमार भैया,राजेंद्र चोपड़ा चुने गए।
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी जयनारायण सांखला को उपस्थित सभी उद्यमियों का चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने हेतु सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश महेश्वरी ने संबोधित करते हुए अपनी निर्वाचित पूरी टीम की ओर से संगठन को सदैव आगे बढ़ाने एवं मजबूत करने के लिए तथा सभी उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का पूरा भरोसा दिलाया। अध्यक्ष सोनी ने अपने दूरगामी सोच का परिचय देते हुए सर्वप्रथम एसोसिएशन के भवन रखरखाव एवं व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की प्रथम बैठक आयोजित की गई। दिनेश सोनी ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि उद्यमियों की समस्या का निवारण करने के लिए रीको,जोधपुर डिस्कॉम
जलदाय विभाग, राजस्थान फाइनेंस कारपोरेशन एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी उद्यमियों से उद्यमी अपनी अपनी समस्याएं कार्यालय में लिखित रूप में देने की अपील की, जिससे जल्दी से जल्दी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने अपनी पूरी टीम को साथ लेकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में नव निर्वाचित सचिव जितेंद्र ने सभी का आभार प्रकट किया एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मीटिंग समापन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश महेश्वरी ने चुनाव अधिकारी उनकी समस्त टीम का स्वच्छ चुनाव संपन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।