उस्ताद हाजी हमीम बक्ष की सदारत में मनाया गया ईदमिलादुन्नबी

जश्ने आमदे रसूल जुलूस ए मुहम्मदी

जोधपुर, ईदमिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष की सदारत में जश्ने आमदे रसूल जुलूस ए मुहम्मदी उस्मानिया कुतुबखाना के मौलाना मोहम्मद अफजल के मेहमान ए खुसुसी व जलसा समिति के उस्ताद सलीम सैफी, उस्ताद अब्दुल वहीद खान, उस्ताद मोहम्मद रफीक कुरैशी, उस्ताद सुबराती खान अब्बासी, शौकत अली लोहिया,उस्ताद मोहम्मद शफी,उस्ताद आबिद छीपा,शमसूदीन चूनदडीगर स्थानीय पार्षद इरफान बैली, पार्षद नदीम इकबाल, उस्ताद मोईनुद्दीन,रमजान अली पप्पू,अजीज पठान, रईस बक्ष, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद फिरोज, बबली आलम, राजू इश्तियाक अली, रशीद जिन्दरान, उस्ताद सलीम शहजाद, उस्ताद नवाब अली शाह,निसार,फैजान बक्ष, ताहिर खान,पिन्टू,सोनू व प्रवक्ता नदीम बक्ष की मौजूदगी में राज्य सरकार, जिला व पुलिस प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन में पुराना स्टेडियम परिसर में मौलाना यार मोहम्मद के नाते पाक के साथ देश में अम्नो-शांति और वैश्विक महामारी कोरोना और डेंगू की निजात की दुआओं के साथ मनाया गया।

उस्ताद हाजी हमीम बक्ष की सदारत में मनाया गया ईदमिलादुन्नबी

जलसा समिति के प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि नाते पाक के साथ देश में अम्नो-शांति और वैश्विक महामारी कोरोना और डेंगू की निजात की दुआओं के बाद पुलिस प्रशासन की देखरेख में ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष की सदारत में ‘‘जश्ने आमदे रसूल जुलूस ए मुहम्मदी’’ ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के मात्र कुछ पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक खुली जीप में दो-चार मोटर साईकल के छोटे से काफिले के रूप में शांति के साथ सादगी का पैगाम देते हुए पूराना स्टेडियम से होकर बम्बा, हाथीराम का ओडा, कद्दुस की होटल, सोजती गेट, एमजीएच रोड से होते हुए जालोरी गेट स्थित ईदगाह में पहुंचकर झण्डे की रस्म के साथ इख्तिताम हुआ।

जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने कहा कि जश्ने आमदे रसूल जुलूस ए मुहम्मदी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर साल लाखों लोगों की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास,आपस में भाईचारगी, मुहब्बत व कौमी एकता के साथ निकालकर मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना की तीसरी लहर व डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार, जिला व पुलिस प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन में मात्र कुछ लोगों की मौजूदगी में देश में अमन व शांति की मिसाल पेश की गई। जश्ने आमदे रसूल मौके पर मोहम्मद सलीम कादरी की स्मारिका के सिल्वर जुबली अंक ‘‘दीनी ऐलान’’ व ‘‘नमाज की किताब’’ का भी विमोचन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews