नील गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी, पिता की मौत, पुत्र घायल

जोधपुर, शहर के जालेली फांटा डांगियवास क्षेत्र में एक कार नील गाय को बचाने के प्रयास मेें पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में डांगियावास पुलिस ने कार्रवाई की। थानाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि नागौर जिले के गोटन स्थित चौहान नगर निवासी नरपत सिंह पुत्र राजू सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसका रिश्तेदार 40 वर्षीय विक्रम सिंह अपने बेटे के साथ कार लेकर जालेली फांटा से निकल रहा था। तब कार के सामने अचानक से नील गाय आ गई। इसे बचाने के चक्कर मेें कार पलटी खा गई। हादसे में विक्रमसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। घटना में विक्रमसिंह का पुत्र मामूली रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews