सभी कार्य ई-फाइल के माध्यम से संपादित करें-कलक्टर

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। सभी कार्य ई-फाइल के माध्यम से संपादित करें-कलक्टर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब से सभी फ़ाइलों का संपादन ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से करें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – उत्साह से मनाई रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ

राजकाज के ज़िला मोड्यूल से ही भेजी जाए डाक
जिला कलक्टर अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए सभी पत्राचार केवल राजकाज के जिला मोड्यूल से ही किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा भौतिक रूप से डाक भेजने पर उसे अमान्य माना जाएगा।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा
बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग,मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ एवं वीआईपी प्रकोष्ठ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिले। उन्होंने एक-एक प्रकरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को तय समय सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए।

डीएलओ की अनिवार्य उपस्थिति एवं कार्य योजनाओं की प्रगति
जिला कलक्टर ने बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यों में अधिक गति लाने पर जोर दिया और कहा कि कार्यों में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित,आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।