मथुरादास माथुर अस्पताल में मरीजों के लिए ई-रिक्शा शुरू

जोधपुर,मथुरादास माथुर अस्पताल में मरीजों के लिए ई-रिक्शा शुरू।एमडीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्था रोटरी क्लब के सहयोग से की गई। एमडीएम हॉस्पिटल क़े अधीक्षक डॉ नवीन किसोरिया ने बताया की एमडीएम हॉस्पिटल में रोटरी क्लब जोधपुर राउंड टाउन क़े सौजन्य से 5 ई-रिक्शा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं,जो भर्ती मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड एवं गेट नंबर 1 एवं गेट नंबर 2 से आने वाले मरीजों को गेट से इलाज़ क़े स्थान पर निशुल्क छोड़े जाएंगे,इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा,ये सुविधा 24 घंटे उयलब्ध रहेगी,ये सुविधा चिकित्सालय प्रशासन द्वारा संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें – छत से गिरे श्रमिक की अस्पताल में मौत

आज क़े इस कार्यक्रम मे प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ रंजना देसाई, उमेद अधीक्षक डॉ अफजल, एमजी एच अधीक्षक डॉ एफएस भाटी एवं रोटरी क्लब क़े पधारीकारी सहित चिकित्सालय क़े चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।