Doordrishti News Logo

ई-मित्र संचालक व उसका साथी मिलकर करते फर्जी आधार कार्ड से फर्जी फर्मे बनाने का कारोबार

  • साइबर फ्रॉड
  • ई-मित्र संचालक व उसका साथी मिलकर करते फर्जी आधार कार्ड से फर्जी फर्मे बनाने का कारोबार
  • हजारों रुपए लेते,अधिकारियों की फर्जी सीलें लगाकर करते दस्तावेजों को वेरिफाई
  • संचालक और उसका साथी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर की देव नगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए एक ई-मित्र संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों पिछले तीन चार सालों से फर्जी आधार से साइबर फ्राड कर रहे थे। पुलिस अब इसमें गहनता से जांच में जुटी है। मामले को लेकर देवनगर थाने के एएसआई हीराराम ने केस दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मामले में एएसआई हीरालाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इनके अनुसार शुक्रवार को जरिये खास मुखबिर सूचना मिली की निहारिका ई-मित्र व कम्प्यूटर सेन्टर मसूरिया जो प्रवीण पंवार पुत्र सुनिल पंवार निवासी बाबा रामदेव रोड रॉटरी स्कूल के अन्दर मसूरिया द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रवीण द्वारा राशन कार्ड,भामाशाह कार्ड, वोटर कार्ड,पुलिस वेरिफिकेश,फूड लाईसेन्स,शॉपएक्ट,उद्यम आधार, बिजनैस रजिस्ट्रेशन,वृद्धावस्था पेंशन,एकल नारी पैशन, अनएम्पलोयमेन्ट कार्ड,सिविल बनाने का काम करता है।

प्रवीण कोई भी व्यक्ति जो प्रोपर्टी पर लोन,बिजनेश पर लोन व पर्सनल लोन,होम लोन लेते है उसके अन्दर उनके प्रोपर्टी के कागज या रेन्ट एग्रीमेन्ट या बैंक की डायरी या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाईसेन्स या लोन के द्वारा दिया गया प्रमाणित पेपर जो उस बैक के द्वारा सील साइन शुदा डॉक्यूमेन्ट या गजिस्टेड ऑफिसर पेपर या गजट नोटिफिकेशन ऑरिजन इनके द्वारा एड्रेस अपडेट कर रहा है लेकिन प्रवीण अपनी निहारिका ई-मित्र पर सद्दाम के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करके फर्जी फर्म व साइबर फ्रॉड मे उपयोग लेते है।

इस तरह करते फ्रॉड 
प्रवीण वर्ष 2022-2023 में फोटोशॉप व सेजदा पीडीएफ कनवर्ट के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र तैयार करके उसका प्रिन्ट निकाल कर स्कैन करके उसके बाद आधार कार्ड में जन्म दिनांक,फर्जी नाम,फोटो चेंज करता था यह करने का 10 हजार रुपये लेता था व उसके बाद पांच साल से कम बच्चे का आधार कार्ड बनाकर और उसको पांच दिन बाद बायोमेट्रीक अपडेट करता था। उस समय नाम वहीं रखकर फोटो किसी अन्य व्यक्ति का लगा कर देता था इसके यह 8-10 हजार रुपये लेता था। यह आधार अपडेट होने सन 2024 में बंद हो जाने पर इसने अपने पास कुटरचित कई प्रकार की गाजिट्रेट ऑफिसर की स्टाम्प सील बना रखी है कोई भी व्यक्ति जो अपना आधार में एड्रेस चेंज करवाने के लिये किसी भी जगह या व्यक्ति का बिजली बिल लेकर आता है आधार में पता चेंज करने के लिये प्रवीण गजिस्टेड फार्म गुगल से डाउनलॉड करके उस फार्म का प्रिन्ट निकालकर उसकी डिटेल भरकर जो अपने पास गजेट्रेड ऑफीसर की फर्जी स्टांप सील है वह लगाकर फर्जी साईन करके गुगल पर यूआईडी पॉर्टल पर ऑटीपी लेकर आधार का एड्रेस चेज कर देता है।

प्रोपर्टी खरीददार जब करते है आवेदन 
कई बार कोई व्यक्ति बैंक से प्रोपर्टी खरीदने के लिये आवेदन करता है उस समय उक्त व्यक्ति द्वारा प्रोपर्टी खरीद की जाती है लेकिन उस खरीदी हुई प्रोपर्टी के डॉक्यूमेन्ट नही होने पर बैक द्वारा एक प्रमाणित पेपर और एक अधिकृत फॉर्म के द्वारा आधार में एड्रेस अपडेट किया जाता है। प्रवीण बैक के द्वारा प्रमाणित पेपर के साथ जो प्रवीण के पास फर्जी स्टांप सील है वह लगाकर अधिकृत फार्म अपडेट करके आधार में एड्रेस अपडेट करता है।

जोधपुर: दस लाख का जीरा गुजरात भेजा शातिरों ने रुपया और जीरा हड़प लिया

यह भी आते है प्रवीण के पास फ्रॉड के लिए,20-25 आधार अपडेट कराए 
प्रवीण के पास भूराराम बेनिवाल व उसके लडक़े जो साइबर फ्रॉड का काम करते हैं वह भी प्रवीण के पास आधार में फर्जी एड्रेस अपडेट करवाने के लिये आते हैं। सद्दाम पुत्र इलियास निवासी लिछोली पंचपदरा भी ऑरिजनल आधार कार्ड पर फर्जी एड्रेस अपडेट करवाने के लिय सप्ताह मे दो-तीन बार आता रहता है और सन 2022 में सददाम के कहने पर प्रवीण करीब 20-25 आधार कार्ड बालोतरा में अपडेट करके आया था। सद्दाम आधार अपडेट करवा कर फर्जी फर्म बनाने के लिये उपयोग में लेता है।

अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना 
पुलिस निरीक्षक सोमकरण ने बताया कि प्रकरण में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। इस बारे में गहनता से पड़ताल की जा रही है। इनका गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026