जोधपुर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 19 सेक्टर सिथित लटियाल माता मंदिर में जोधपुर में गुरु मां संत तारा देवी जी के सान्निध्य में गुप्त नवरात्रि, एवं लटियाल माता मंदिर पाटोत्सव का आयोजन किया गया।

Durga-Saptasati-recital-in-LatialMata-temple.jpg
इस उपलक्ष्य में नवरात्री के प्रथम दिवस को हवन में 11जोडों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ से आहुतियां प्रदान की गई। नवरात्री की प्रथमा तिथि की आरती महापौर वनिता सेठ, नगर निगम दक्षिण, जोधपुर द्वारा यज्ञ भगवान की आरती की गई, एवं नगर वासियों की खुशहाली व उज्जवल भविष्य तथा इस कोरोना महामारी से विश्व को जल्द ही छुटकारा मिलने की कामना की गई। वार्ड 18 के पार्षद विक्रम पंवार भी इस अवसर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर लटियाल माता मंदिर समिति द्वारा शाल ओढ़ा कर महापोर वनिता सेठ का स्वागत किया गया।