पत्थर की खान में खड़ा डंपर चोरी
जोधपुर,पत्थर की खान में खड़ा डंपर चोरी।सूरसागर चोपड़ में पत्थर की खान में खड़ा एक डंपर रात को चोरी हो गया। डंपर मालिक ने इस बारे में सूरसागर थाने में रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – ड्रोन और फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन व उपयोग पर रोक लगाई
पुलिस ने बताया कि किलाबेरा रोड सूरसागर निवासी हेमंत पुत्र हुकमा राम सांखला ने रिपोर्ट दी कि उसका एक डंपर पत्थर की खान चोपड़ पर खड़ा किया गया था। जोकि रात के समय में चोरी हो गया। अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से डंपर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल डंपर का पता नहीं चला है।