Doordrishti News Logo

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 15 जून को वाया जोधपुर चलेगी कुछ ट्रेनें

  • जयपुर मंडल पर अनुरक्षण कार्य
  • रानीखेत समेत अनेक प्रमुख ट्रेनों का मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते होगा संचालन,रुकेगी भी

जोधपुर,ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 15 जून को वाया जोधपुर चलेगी कुछ ट्रेनें। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण 15 जून को कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलकर वाया जोधपुर गुजरेगी और रास्ते के स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी।

यह भी पढ़ें – नागौरी गेट बावड़ी में किसी के गिरने की आशंका में तलाश

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के किशनगढ़- मंडावरिया स्टेशनों के मध्य एलएच एस निर्माण के अंतर्गत आरसीसी बॉक्स स्थापित करने हेतु 16 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें से अनेक ट्रेनें वाया मेड़ता रोड-जोधपुर गुजरेगी और चिन्हित स्टेशनों पर इनके किए गए ठहराव से स्थानीय यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रमुख ट्रेनें श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरपुर अरावली एक्सप्रेस, वाराणसी-साबरमती वीकली एक्सप्रेस,पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट और हरिद्वार- साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें इस प्रकार से हैं
-ट्रेन 14701,श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 जून को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में कुचामन सिटी,मकराना, डेगाना,मेड़ता रोड-जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें – पुलिस कमांडो के सिर में लगी गोली

-ट्रेन 19408,वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस जो 15 जून को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह फुलेरा, मकराना,डेगाना,जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस जो 15 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़- चूरु-लोहारु व रेवाड़ी होकर संचालित होगी तथा मार्ग में लूनी,जोधपुर, मेड़ता रोड़,डेगाना, रतनगढ़,चूरु, सादुलपुर और लोहारु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 09426,हरिद्वार-साबरमती एक्सप्रेस जो 15 जून को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़
जंक्शन होकर संचालित होगी तथा मार्ग में मकराना,डेगाना,मेड़ता रोड, जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें – एमजीएच में ब्रेकियल प्लेक्सस का आर्थाेस्कोपी से सफल ऑपरेशन

रानीखेत एक्सप्रेस भी वाया मेड़ता-डेगाना-मकराना होगी संचालित
-15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 15 जून को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड- जोधपुर होकर जैसलमेर जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में नारनौल,नीमका थाना,रींगस,फुलेरा,कुचामन सिटी, मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 16 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी तथा मार्ग के मेड़ता रोड, डेगाना-मकराना-कुचामन सिटी- फुलेरा-रींगस-नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025