जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना-रेन व डेगाना- गच्छीपुरा स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाओं के आंशिक रद्द की अवधि में विस्तार किया जा रहा है-
1-गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 1 से 10 जून तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2-गाडी संख्या 02444, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा 1 से 10 जून तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ये भी पढ़े – गौशाला को चारा,पशु-पक्षियों को दिया दानापानी