ट्रक चालक की लापरवाही से गई नानी दोहिता की जान नाना घायल

  • सालावास रोड पीपली चौराहा के पास हुई दुर्घटना

जोधपर(डीडीन्यूज),ट्रक चालक की लापरवाही से गई नानी दोहिता की जान नाना घायल।पारिवारिक कार्य से मोगड़ाकलां से बोरानाडा की तरफ से बाइक पर जा रहे परिवार के तीन लोगों को ट्रक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार नानी दोहिता की मौत हो गई जबकि नाना बुरी तरह घायल हो गए। जिनका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। इस बारे में बोरानाडा थाने में मृतका के भाई की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।

बोरानाडा थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मोगड़ा कलां के रहने वाले अमरदास वैष्णव,उनकी पत्नी 43 वर्षीय मनीषा और दोहिता दो साल का निखिल बाइक पर सवार होकर मोगड़ाकलां से बोरानाडा की तरफ जा रहे थे। जब यह लोग बाइक लेकर सालावास रोड पीपली चौराहा के पास में पहुंचे तब एक ट्रक के चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में अमरदास की पत्नी मनीषा और दोहिते निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। खुद अमरदास वैष्वण बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नौ जून को परिवर्तित मार्ग से आएगी रूणिचा एक्सप्रेस

घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश जारी है। घटना में मृतका के भाई सोनाइलावा रोहिट पाली निवासी मदनदास की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।