जोधपुर में आंधी के साथ बारिश से कई वृक्ष गिरे टिनशेड उड़े बिजली के पोल गिरे
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर में आंधी के साथ बारिश से कई वृक्ष गिरे टिनशेड उड़े बिजली के पोल गिरे। मारवाड़ में पड़ रही भीषण गर्मी के मध्य शनिवार अपराह्न चार बजे से धूल भरी तेज आंधी चली और देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। शहर के सभी इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। आंधी से शहर में कई पेड़ टूट गए,कहीं टिन शेड उड़ गए तो कहीं बिजली के पोल धराशाई हो गए।एक मकान की दीवार भी गिर गई,इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आंधी वर्षा से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
शनिवार शाम साढ़े चार बजे अचानक मौसम बदलने लगा और शुरू हुई तेज आंधी के साथ बारिश। बनाड़,भीतरी शहर सहित आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की बौछार पड़ी। भीतरी शहर के कई इलाके में तेज आंधी से दुकान के बोर्ड टूटकर बिजली के तारों पर लटक गए। तुरंत बिजली को बंद करवाई गई।
पुलिस लाइन रोड पर पेड़ गिर गया। बीजेएस मोहन नगर, सरदारपुरा डी रोड सहित कई अन्य इलाकों में पेड़ गिर गए। इसी प्रकार आंगनवा रोड पर आधा दर्जन से ज्यादा हाइटेंशन लाइनों के पोल धराशाई हो गए। जनहानि की कही से कोई सूचना नहीं है। देर रात डेढ़ बजे फिर से धूल भरी तेज आंधी चली।
शनिवार को जोधपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जोधपुर में सोमवार तक हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ इस साल प्री-मानसून की एंट्री भी तय समय से पहले होगी।
रविवार से नौतपा शुरू होने वाला है। अब नौ तपे के नौ दिन प्रचंड गर्मी के रौद्र रूप दिखाने के आसार हैं।ऐसे में अगले नौ दिनों तक मौसम में कई तरह की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। कहीं हीटवेव और प्रचंड गर्मी हालत खराब करेगी तो कहीं तेज अंधड़ से लोग परेशान होंगे हल्की प्री मानसूनी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत भी मिलेगी।
मौसम विभाग ने आज से अगले चार दिन ट्रिपल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में रेड,ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी,चित्तौडग़ढ़, दौसा,धौलपुर,डूंगरपुर,जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा,प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर,सिरोही, टोंक,उदयपुर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
झुंझुनूं,सीकर, lबाड़मेर,बीकानेर, चूरू,हनुमानगढ़,जैसलमेर,जालौर, जोधपुर,नागौर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है। इसी बीच राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जिसमें 25, 26, 27, 28 व 29 मई को भरतपुर, जयपुर,अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग शामिल है।