भारी वर्षा के दृष्टिगत गुरुवार को स्कूलों में अवकाश घोषित
जोधपुर(डीडीन्यूज),भारी वर्षा के दृष्टिगत गुरुवार को स्कूलों में अवकाश घोषित।जोधपुर में बुधवार, 27 अगस्त,2025 को हुई भारी वर्षा एवं जलभराव की स्थिति तथा मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों में भारी से मध्यम वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 एवं 34 के अंतर्गत जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जिला जोधपुर के समस्त सरकारी,गैर सरकारी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार 28 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।
चार प्रहर का हवन पूजन के साथ हरतालिका तीज का आयोजन संपन्न
आदेशानुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए प्रभावी होगा। विद्यालयों,कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित कार्य अनुसार उपस्थित रहेंगे एवं कार्य यथावत संचालित करेंगे।