कुशल नेतृत्व की बदौलत राजस्थान देश के बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में-पटेल

पंचायत समिति लूणी की साधारण सभा की बैठक

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कुशल नेतृत्व की बदौलत राजस्थान देश के बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में-पटेल।पंचायत समिति लूणी की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पाल रोड स्थित पंचायत समिति सभागार में संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य और प्रधान वाटिका राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग भी उपस्थित थे।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के उत्थान और प्रत्येक क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पूर्ण पारदर्शिता से उत्कृष्ट प्रशासन की स्पष्ट झलक दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कुशल नेतृत्व की बदौलत आज राजस्थान देश के बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में पहुँच गया है। राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम,5 योजनाओं में द्वितीय और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है।

मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना
विधि मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के तहत दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को 50 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह सहायता राशि दी जा रही हैं।

रास्ता खोलो अभियान
पटेल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को परंपरागत रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है उनका सर्वे कर रास्ता खोलो अभियान के तहत राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने रास्तों पर अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी काश्तकारों की एग्रीस्टैक फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के निर्देश दिए।

एम्स के गेट के बाहर से बोलेरो चोरी,चार जगहों से बाइक पार

जीएसएस के लिए भूमि आवंटन के निर्देश
पटेल ने राजस्व विभाग और जेडीए के अधिकारियों को खाराबेरा पुरोहितान,बड़ली और मोडी जोशियान में जीएसएस निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए। डिस्कॉम के अधिकारियों को भाचरणा में खेल मैदान के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वर्तमान सरपंचों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है और आपके कार्यकाल में शेष रहे कार्यों को पूर्ण कर समयबद्ध समायोजन करवाएं। अपनी ग्राम पंचायत में सघन सफाई अभियान चलाकर पंचायत भवन एवं पंचायत परिसर की सफाई सुनिश्चित करें।

मनरेगा कार्ययोजना का अनुमोदन
बैठक में गत साधारण सभा की बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। पंचायत समिति लूणी की मनरेगा कार्ययोजना वर्ष 2026-27 के तहत अनुमानित लागत 29 करोड़ 98 लाख रुपए के 1779 कार्यों का अनुमोदन किया गया।

सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन
बैठक के पश्चात पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों और सरपंचों को प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया गया। विधि मंत्री ने कहा सभी जनप्रतिनिधियों ने 5 वर्ष में जनसेवा से जो अनुभव प्राप्त किए वह समाज के उत्थान में निरंतर काम आएंगे।

ये थे उपस्थित
बैठक में उप प्रधान जोगाराम बुडिया,जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल,उपखंड अधिकारी लूणी हसमुख कुमार,उपखंड अधिकारी (दक्षिण) पंकज कुमार, जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा,जेडीए उपायुक्त रामजी भाई कलबी,विकास अधिकारी कंवरलाल सोनी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।