भगत की कोठी मेगा ब्लॉक के कारण शनिवार से 74 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

  • ट्रेनें रद्द,आंशिक रद्द और बदले मार्ग से होगी संचालित
  • वंदे भारत सहित अनेक प्रमुख ट्रेनों का एक-दो ट्रिप संचालन रहेगा रद्द

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु लिए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण शनिवार से चार दिनों तक 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

इसे भी पढ़िए – करण चौटाला और दोस्तों ने की कार चालक से मारपीट,कार के कांच फोड़े

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु लिए जा रहे मेगा ब्लॉक की वजह से जोधपुर मंडल से चलने वाली और गुजरने वाली करीब 74 ट्रेनों का 22 से 25 फरवरी तक संचालन प्रभावित होगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण इस अवधि में जोधपुर मंडल से चलने वाली 46 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से एक-दो ट्रिप रद्द व 15 ट्रेनें आंशिक रद्द की जा रही हैं जबकि मंडल से गुजरने वाली तेरह ट्रेनों को वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर- फुलेरा- मेड़ता रोड बाईपास के परिवर्तित रास्ते से संचालित किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने रेल यात्रियों से इस अवधि में अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेल सेवा नंबर 139 अथवा रेलवे वेबसाइट से पता करने का आग्रह किया है।

रद्द की जाने वाली ट्रेनें
22483/22484,जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट14807/ 14808,जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस,20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी 20489/20490,बाड़मेर-मथुरा- बाड़मेर सुपरफास्ट,74843/ 74844,जैसलमेर-भगत की-कोठी- जैसलमेर,20485/20486,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपर फास्ट, 20492/20491,साबरमती- जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट 14801/14802 जोधपुर इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट, 54825/54826,जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 54813/ 54814,जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर व 74841/74842,भगत की कोठी -बिलाड़ा-भगत की कोठी रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन14895/14896- बाड़मेर-भगत की कोठी-बाड़मेर, 14893/14894,भगत की कोठी- पालनपुर-भगत की कोठी, 74839/ 74840,बाड़मेर-भगत की कोठी- बाड़मेर,14823-14824,जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर,14891/14892,जोधपुर-हिसार-जोधपुर,14821/14822,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर, 22977/22978, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट,14813/ 14814,जोधपुर-भोपाल-जोधपुर,12461/12462,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर वंदे भारत,22482/ 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर व19226/ 19225,जम्मूतवी-भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस आवागमन में रद्द रहेगी।