भगत की कोठी ब्लॉक के कारण 13 ट्रेनें एक-दो ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी
मारवाड़ जंक्शन दिशा से आगमन करने वाली ट्रेनें अजमेर-फुलेरा-डेगाना-मेड़ता बाईपास के रास्ते होगी संचालित
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। भगत की कोठी ब्लॉक के कारण 13 ट्रेनें एक-दो ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी।उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु लिए जा रहे ब्लॉक के कारण तेरह ट्रेनों को एक-दो ट्रिप के लिए परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – दस हजार के इनामी अपराधी को नागौर से पकड़ा
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण मारवाड़ जंक्शन स्टेशन की ओर से आवागमन करने वाली तेरह ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है जिसके तहत ट्रेनें फुलेरा-डेगाना-मेड़ता के रास्ते संचालित की जाएगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेल सेवा 139 अथवा रेलवे वेबसाइट से अपनी ट्रेन की स्थिति पता करने का आग्रह किया है।
ट्रेनें जो चलेगी बदले मार्ग से
-ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 23 और 24 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फलोदी- बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते संचालित होगी और मार्ग में बीकानेर,नागौर व डेगाना स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
-ट्रेन 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रानीखेत एक्सप्रेस 22 और 23 फरवरी को काठगोदाम से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड-बीकानेर-फलोदी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह डेगाना,नागौर और बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 16312,कोचुवेल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस जो 22 फरवरी को कोचुवेल्ली से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-फुलेरा-मेड़ता रोड बाईपास होकर चलेगी व फुलेरा,डेगाना व मेड़ता रोड बाईपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 20475, लालगढ़-मिरज सुपरफास्ट 24 फरवरी को लालगढ़ से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा- मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में मेड़ता बाईपास,डेगाना-फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 22473,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 24 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा- मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी और मार्ग में मेड़ता बाईपास, डेगाना,फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 16588,बीकानेर यशवंतपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर- मेड़ता बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी और मार्ग में मेड़ता बाईपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 22738 हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट 20 फरवरी को हिसार से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग रतनगढ़- डेगाना-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी एवं मार्ग में लाडनूं,डेगाना,फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 19223,गांधीनगर कैपिटल- जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 को 24 फरवरी को गांधीनगर कैपिटल से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-फुलेरा-मेड़ता बाईपास- बीकानेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह अजमेर, फुलेरा,डेगाना व मेड़ता बाईपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 19224,जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में मेड़ता बाईपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 14707,लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 23 और 24 फरवरी को लालगढ़ से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी और मार्ग में मेड़ता बाईपास,डेगाना,फुलेरा और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।
-ट्रेन 14708, दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी को दादर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-फुलेरा-मेड़ता बाईपास-बीकानेर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में अजमेर, फुलेरा, डेगाना व मेड़ता बाईपास स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
-ट्रेन 14087,दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 24 फरवरी को दिल्ली से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग मेड़ता बाईपास-बीकानेर-फलोदी के रास्ते संचालित होगी एवं मार्ग में यह मेड़ता बाईपास,नागौर और बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन 14088,जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 24 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फलोदी-बीकानेर-मेड़ता बाईपास के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह बीकानेर, नागौर व मेड़ता बाईपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।