Doordrishti News Logo

विवाद के चलते रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़,नगदी लूटी

जोधपुर,विवाद के चलते रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़,नगदी लूटी।शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक रेस्टारेंट में आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने हमला बोला। स्टाफ से मारपीट करने के साथ उत्पात मचाया और तोडफ़ोड़ की। गल्ले से दो तीन हजार की नगदी लूट कर ले गए। इस बारे में रेस्टोरेंट संचालक ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – अंगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जेडएसए बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 23 के रहने वाले राजीव पुत्र सागरमल पुरोहित ने रिपोर्ट दी कि वह महामंदिर क्षेत्र में ही अपना एक रेस्टारेंट जोधाणा नाम से संचालित कर रहा है। 24 जुलाई को रिषिराज, प्रेमसिंह बड़ोडा आदि आए और स्टाफ से मारपीट करने के साथ रेस्टोरेंट का सारा सामान तोड़ फोड़ दिया। हाथों में डंडे और हथियार लेकर आए। जाते हुए गल्ले से दो से तीन हजार की नगदी भी ले गए।

पुलिस के अनुसार आरोपियों और परिवादी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर यह हमला किया गया है। हमले में स्टाफ को लगी चोटों का मेडिकल करवाया गया है।

Related posts: