Doordrishti News Logo

विवाद के चलते युवक से मारपीट, नाक कान चोटिल

जोधपुर,विवाद के चलते युवक से मारपीट,नाक कान चोटिल। शहर के फूलेराव की घाटी में एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट में युवक के कान नाक चोटिल हो गए और वह लहूलुहान हो गया।

यह भी पढ़ें – गुलामुद्दीन पकड़ से बाहर,पत्नी की गिरफ्तारी की सार्वजनिक,डीसीपी के साथ वार्ता विफल

उसने नामजद के खिलाफ खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट दी है। इस बारे में पुलिस अब जांच कर रही है। सूरसागर थानान्तर्गत रामनगर रावटी रोड निवासी सुनील पुत्र मोहनदास नारवानी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि वह फूलेराव की घाटी क्षेत्र से निकल रहा था। तब अर्पित माहेश्वरी,जयेश राकांवत आदि ने उसका रास्ता रोका और मारपीट करने लगे। जिससे उसके नाक और कान से खून रिसने लगा। पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।