जोधपुर, शहर के महामंदिर थाने में ड्राई फ्रूट के व्यापार में लेन देन के मामले में एक करोड़ की धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज करवाया गया। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मामले को लेकर इंडस्ट्रीज एरिया बासनी के ललित जैन पुत्र पारसमल जैन की ओर से रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनके साथ 1,12,62,084 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। उन्होंने रिपोर्ट में मुकेश जैन व राकेश मोहनोत पर आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी। थानाधिकारी ने बताया कि ड्राई फ्रूट विदेश से मंगवाया था, इसको लेकर रुपए के लेन देन को लेकर विवाद सामने आया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढें –राज्य के 9 पुलिस अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से होंगे सम्मानित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews