Doordrishti News Logo

शराबी चढ़ा हाईटेंशन लाइन पर समझाइश कर उतारा

-मेडिकल कराया
-शांतिभंग में गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),शराबी चढ़ा हाईटेंशन लाइन पर समझाइश कर उतारा। शहर के एम्स रोड पर शु्रकवार की दोपहर में एक शराबी विद्युत की हाईटेंशन लाइन पर काफी ऊंचाई पर चढ़ गया। उसके हाईटेंशन लाइन पर चढऩे की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया। बाद में उसे लाइन से नीचे उतरवा कर मेडिकल करवाया गया। उसे शांतिभंग में हिरासत में लिया गया।

बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि दोपहर में जानकारी मिली कि एम्स रोड-दाउ की होटल के पास से निकल रही हाईटेंशन लाइन पर अज्ञात शख्स चढ़ गया है। वह काफी ऊंचाई पर चढ़ा है। उस तक बात पहुंचा पाना भी मुश्किल हो रहा है। बाद में सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर जोधपुर आएंगे

इस बीच एसीपी पश्चिम छवि शर्मा भी वहां पहुंची और समझाइश कर उतारा गया। थानाधिकारी दवे ने बताया कि लाइन पर चढ़े व्यक्ति की पहचान चूरू जिले के आसपुर हाल जोधपुर निवासी सागरमल पुत्र रामलाल जाट के रूप में की गई। वह शराब के नशे में चढ़ा था,उसका मेडिकल करवाने के बाद शांतिभंग में पकड़ा गया।