Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित हरिजन बस्ती नाला में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके शराब के नशे में गिरने का अंदेशा जताया जाता है। रातानाडा पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के मालवा मोडी निवासी विष्णु पुत्र रतनलाल मालवीय की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई मोहन शराब का सेवन करता था। गुजरी रात वह शराब के नशे में हरिजन बस्ती नाले में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा और मर्ग दर्ज किया।

ये भी पढ़े –   270 करोड़ रुपए कीमत की 56.630 किलो हेरोइन पकड़ी