मादक पदार्थ सप्लायर लंबे समय बाद गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की भगत की कोठी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में माल सप्लायर को लंबे समय बाद गिरफ्तार किया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंदसौर पिपलिया मंडी निवासी दुर्गासिंह पुत्र गट्टूसिंह राजपूत मादक पदार्थ तस्करी मेें माल सप्लायर में काफी समय से वांछित चल रहा था।
ये भी पढ़ें- राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान की बैठक,पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन
इस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम एएसआई हनुवंतसिंह, हैडकांस्टेबल नरसिंगराम एवं कांस्टेबल रघुवीरसिंह की गठित की गई। इस पर पुलिस की टीम ने आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण में पूर्व में आरोपी सुभाष विश्रोई को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को पकड़ा गया दुर्गासिंह माल सप्लाई में वांछित था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews