मुख्यमंत्री को सांसद पीपी चौधरी ने लिखा पत्र
नई दिल्ली, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर दवा विक्रेताओं और अध्यापकों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सिननेशन करवाने का अनुरोध किया। पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के विकट काल में चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों की तरह अन्य भी श्रेणियां हैं, जिन्होंने आमजन को इस विकट स्थिति से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
दवा विक्रेता निर्बाध रूप से जनसेवा का परिचय देते हुए कोरोना मरीजों एवं अन्य को हर समय दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया है। दवा विक्रेताओं का सीधा सामना कोविड के मरीजों एवं दवा लेने आए उनके परिजनों से होता है। इस कार्य को करते हुए वे स्वयं और उनके परिवार भी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कई लोगों की जान भी गई है। ऐसे में इनका फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में वैक्सीनेशन करवाना अति.आवश्यक है।
ये भी पढ़े :- कोविड गाइड लाइन की अवहेलना: महामारी के केस दर्ज
कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हमारी भावी पीढ़ी बच्चे भी बहुत प्रभावित हुए हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता बहुत हो रही है। इसी के मद्देनजर बच्चों को पढ़ाने वाले प्रदेश के शिक्षकों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करना होगा ताकि भविष्य में स्कूलों के खुलने पर इस फोर्स का इस्तेमाल सही रूप से हो सकेगा।