जोधपुर, जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उमराव नवजीवन सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के बैनर का विमोचन बुधवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा किया गया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है, जो युवा नशे में लिप्त होते जा रहे हैं उसे किस तरह से नशे की लत से छुड़ाया जाए। इस शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। शिविर 31 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। इस 11 दिवसीय शिविर में निशुल्क आवास, भोजन, दवाइयां चिकित्सा सुविधा निशुल्क प्रदाकिया जाएगा। उसी के साथ योग व भक्ति भी करवाई जाएगी।