नशीली दवाइयों की खेप बरामद, एक गिरफ्तार

जोधपुर,नशीली दवाइयों की खेप बरामद, एक गिरफ्तार। केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (सीबीएन) की दिल्ली इकाई ने जोधपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में दर्द निवारक दवा का जखीरा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें – बोलेरो पिकअप और दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज

इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। जिस गाड़ी में दवा थी,उसे भी जब्त किया गया है। यह दवाएं नशे के तौर में उपयोग में ली जाती है।

तीस सितंबर को की गई इस कार्रवाई की जानकारी सीबीएन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जारी की है। इसमें बताया गया है कि जोधपुर के पास दिल्ली इकाई ने 64 हजार 800 टैबलेट्स जब्त की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धवा गांव के पास यह कार्रवाई हुई थी,जिसकी स्थानीय एनसीबी कार्यालय को भी भनक नहीं लगी थी। आरोपी को दिल्ली टीम अपने साथ लेकर चली गई। वहां से कार्रवाई की जानकारी शेयर की गई है।