जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

  • सुरक्षा,स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं को लेकर दिए दिशा निर्देश
  • जोधपुर से मारवाड़ लोहावट रेलखंड का इंजन से फुटप्लेट निरीक्षण किया

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण। उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जैसलमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों, सिक लाइन,पिट लाइन,रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

रुपए 140 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित हो रहा जैसलमेर रेलवे स्टेशन सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। नवविकसित स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया,आधुनिक शौचालय,विशाल वेटिंग हॉल एवं वेटिंग रूम,दिव्यांगजन हेतु विशेष प्रावधान,प्लेटफॉर्म शेल्टर,कोच गाइडेंस सिस्टम सहित अनेक यात्री सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शीघ्र ही स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा।

कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पीटल में माकड्रिल

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने शेष निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करने, स्टेशन एवं कॉलोनी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ट्रैक एवं प्लेटफॉर्म पर विशेष सफाई सुनिश्चित की जाए।

इंजन फ़ुटप्लेट निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक ने गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस में जोधपुर से मारवाड़ लोहावट खंड तक इंजन से फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल संचालन की सुरक्षा, सिग्नलिंग एवं पटरियों की स्थिति सहित विभिन्न परिचालनिक पहलुओं का गहन अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता और समयबद्ध संचालन रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इन लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समर्पण के साथ कार्य करें।