डीआरएम ने कांस्य पदक विजेता पलक यादव का किया सम्मान

जोधपुर, हाल ही में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 66 किलो वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीत कर लौटी जोधपुर निवासी पलक यादव का डीआरएम गीतिका पांडेय ने गुलदस्ता भेंट कर पलक का हौसला अफजाई करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। पलक के पिता रामस्वरूप यादव भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन प्रथम वर्कशॉप जोधपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस अवसर पर डीआरएम पांडेय ने कहा रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों के प्रति भी जागरूक करना चाहिए ताकि खेल में भाग लेकर बच्चे अपना विकास करने के साथी अपने देश और परिवार का नाम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करें। इस अवसर पर रेलवे खेल अधिकारी रवि मीणा ने कहा कि किसी रेलवे कर्मचारी की पुत्री का राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना जोधपुर रेलवे कर्मचारियों के लिए सम्मान का विषय और हम प्रयास करेंगे कि कर्मचारियों के पुत्र पुत्रियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनके हर प्रकार से सकारात्मक सहयोग और मदद की जा सके। इस मौके पर पलक के पिता रामस्वरूप यादव,ओम प्रकाश यादव, राजेश,नीलम, किशन,पूनम, रिद्धि, सुनीता सहित कई रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews