डीआरएम ने इंदौर-जोधपुर ट्रेन में यात्री सुविधाएं जांची

रात्रिकालीन निरीक्षण

जोधपुर, स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संकल्प के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने गुरुवार को इंदौर- जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का औचक निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

इंदौर से चलकर जयपुर के रास्ते जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12465, रणथंभौर एक्सप्रेस के गुरुवार रात जोधपुर पहुंचने पर डीआरएम ने ट्रेन का गहन निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के संबंध में रेल यात्रियों और रेल कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में रोशनी बंदोबस्त,पंखों,कोचों में साफ- सफाई व टॉयलेट में पानी वितरण की सुविधा का जायजा लिया और इस संबंध में कार्यरत स्टाफ से भी चर्चा की।

इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन में सुरक्षा संबंधी उपकरणों का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में कार्यरत स्टाफ से दक्षता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों से यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कैरिज एंड वैगन संजय शर्मा व अन्य अधिकारी और रेल कर्मचारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews