कार को पीछे से टक्कर मारने के बाद कोयले से भरे ट्रेलर ने खाद्य तेल से भरे ट्रेलर को मारी टक्कर, दोनों में लगी आग
जोधपुर, शहर के जोधपुर-बाड़मेर हाइवे पर बुधवार शाम को कार को पीछे से टक्कर मारने के बाद दो ट्रेलर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे से दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते वे आग का गोला बन गए। हादसे में एक के चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई और शरीर कंकाल में बदल गया। जबकि दूसरे के चालक ने खुद को कूद कर बचाया, मगर वो भी झुलस गया। इसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत सामान्य बताई जाती है। झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि बाड़मेर से कोयले से भरा एक ट्रेलर जोधपुर की तरफ आ रहा था। जबकि
जोधपुर से एक खाद्य तेल से भरा ट्रेलर बाड़मेर की तरफ जा रहा था। बाड़मेर से ट्रेलर लेकर आ रहा चालक गुरमीत सिंह सिख बाड़मेर रोड नारनाडी के पास में अपने से आगे चल रही एक क्रेटा कार को ओवर टेक का प्रयास करने लगा। तब कार के पिछले हिस्से से ट्रेलर टकरा गया। इस बीच ही जोधपुर की तरफ से खाद्य तेल का ट्रेलर जा रहा था। तब दोनों आमने सामने आकर भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रेलरों में भीषण आग लग गई। हादसे में खाद्य तेल ट्रेलर चालक बाड़मेर के गुड़ामालानी गोदारों की ढाणी स्थिल निबंलकोट निवासी रामाराम पुत्र भैराराम जाट केबिन में फंस गया। आग की लपटों में घिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कोयले वाले ट्रेलर चालक गुरमीत सिंह ने कूद कर अपने का बचाया मगर वो भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। इस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत सामान्य बनी है।
हादसे के बाद यातायात बाधित
इस घटना के बाद जोधपुर बाड़मेर हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। वाहनों को अन्य रास्तों से डायवर्ट कर निकाला गया। सूचना पर एडीसीपी हरफूल सिंह, प्रशिक्षु आरपीएस शिव नारायण, एसीपी शालिनी बजाज, झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी, बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल आदि वहां पहुंचे थे।