शहर में 3-4 जनवरी को पेयजल व्यवस्था बाधित
जोधपुर,इंदिरा गांधी नहर में करीब 3 महीने बाद होने वाले बड़े वाटर क्लोजर की तैयारियां जोधपुर शहर में अभी से की जा रही हैं। गर्मी के लिए शहर के जलाशयों में पानी का भंडारण करने के लिए महीने में दो बार पेयजल का 24 घंटे के लिए शटडाउन लेना पड़ता है। आगामी 3-4 जनवरी को जलापूर्ति व्यवस्था में बदलाव रखा गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि 2 जनवरी रात 8 बजे से 3 जनवरी रात 8 बजे तक कायलाना पम्प हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस,2 जनवरी रात 12 बजे से 3 जनवरी रात 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस, 3 जनवरी प्रात: 8 बजे से 4 जनवरी प्रात: 8 बजे तक झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बन्द रहेगी।
ये भी पढ़ें- जोधपुर में जी-20 का आयोजन फरवरी में
इस प्रकार क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
शहर के कायलाना,चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों में 3 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 4 जनवरी को और 4 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 5 जनवरी को होगी। झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर,कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास,शिल्पग्राम के आस- पास क्षेत्रों में 3 जनवरी को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति नियमित होगी। इन क्षेत्रों में 4 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति5जनवरी एवं 5 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 6 जनवरी को होगी।
महिने में दो बार शटडाउन ले रहे
इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत के चलते पंजाब से ही 70 दिन का क्लोजर प्रस्तावित है। पिछले 2 साल से क्लोजर लिया जा रहा है। इस क्लोजर को ध्यान में रखते हुए शहर में 30 दिन का पानी संचित करना होता है। शहर के प्रमुख जलाशय कायलाना और तख्त सागर में इसी 30 दिन के पानी की जुगत के लिए महीने में दो बार यह शटडाउन लिया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews