दवाई के बदले भूल से पीया कीटनाशक,मौत

जोधपुर,दवाई के बदले भूल से पीया कीटनाशक,मौत। शहर के निकट लूणी तहसील के मोकलासनी गांव में एक कृषक ने भूल से दवाई के बदले में कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें – दो महिने पहले जेल से छूटा और फिर लग गया वाहन चोरियों में

लूणी पुलिस ने बताया मोकलासनी गांव निवासी नैनाराम जाट ने तबीयत ठीक नहीं होने पर भूल से दवाई के बदले में कीटनाशक का सेवन कर लिया। तब ज्यादा तबीयत बिगड़ गई और उसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। मगर उपचार के बीच में मौत हो गई। उसके पुत्र राहुल की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: