डॉ विकास राजपुरोहित एमडीएमएच के अधीक्षक नियुक्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।डॉ विकास राजपुरोहित एमडीएमएच के अधीक्षक नियुक्त। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के उपशासन सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने आदेश जारी कर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के निश्चेतना विभाग के आचार्य डॉ विकास राजपुरोहित को मथुरादास माथुर अस्पताल का अधीक्षक नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़िए – मरुस्थलीकरण रोक व अवक्रमित भूमि के पुनःवन्यीकरण का प्रशिक्षण संपन्न

डॉ राजपुरोहित पूर्व में भी एमडीम अस्पताल के अधीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने गहन चिकित्सा में दक्षता हासिल की है। इनके कई शोधपत्र राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।