जोधपुर, डा. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसिपल के रूप में डॉ. एसएस राठौड़ ने आज सुबह कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मथुरादास माथुर अस्पताल में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्थाएं समुचित रखने के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने रविवार शाम एक आदेश जारी कर डॉ. जीएल मीणा को प्रिंसिपल पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर पूर्व में प्रिंसिपल रह चुके डॉ. एसएस राठौड़ को वापस नियुक्त किया गया है।
डॉ. एसएस राठौड़ ने आज कार्यभार संभालने के बाद तुरंत प्रभाव से पीपीई किट पहनकर कोविड वार्डों का निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों की जांच और इलाज के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी ली।
बता दे कि पूर्व प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के दौरान ठोस कार्य योजना के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू नहीं बना पाए। ऐसे में इसका खामियाजा अब मरीजों की संख्या बढऩे के साथ भुगतना पड़ रहा है, वे हमेशा वास्तविक स्थिति से अनभिज्ञ नजर आते रहे। सूत्रों के अनुसार इन हालात के बीच जिला कलेक्टर की ओर से राज्य सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में वर्तमान हालात से निपटने के लिए डॉ. मीणा के स्थान पर नए प्रिंसिपल को नियुक्त करने को कहा गया था।
राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह फैसला किया है। नव नियुक्त प्रिंसिपल डॉ. राठौड़ पूर्व में इस पद पर रह चुके हैं। उनको इस कार्य का बेहतरीन अनुभव है। वे अच्छे प्रशासक माने जाते हैं। उनका डॉक्टरों के साथ संवाद भी बेहतर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संकट के इस दौर से उबारने में उनका अनुभव काम आएगा।