डॉ मोहन मकवाना उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक नियुक्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। डॉ मोहन मकवाना उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक नियुक्त। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के उप शासन सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने आदेश जारी डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के शिशु औषध विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ मोहन मकवाना को उम्मेद अस्पताल का अधीक्षक नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़िएगा – बाड़मेर से प्रयागराज के रास्ते बरौनी महाकुंभ स्पेशल शुक्रवार को होगी रवाना

डॉ मकवाना ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर 2004 में सहायक आचार्य का पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात वे 2010 में सह आचार्य,2014 में आचार्य तथा 2018 में वरिष्ठ आचार्य बने।आदेश की अनुपालना में डॉ मोहन मकवाना ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। डॉक्टर अफजल हकीम को मथुरादास माथुर अस्पताल में अतिरिक्त अधीक्षक पद पर लगाया गया है।