राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सदस्य बनने पर डॉ एमके आसेरी का जीनगर समाज ने किया स्वागत

जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सदस्य बनने पर डॉ एमके आसेरी का जीनगर समाज ने किया स्वागत। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम,2019 की प्रक्रिया के अनुसार ड्रॉ के माध्यम से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग,स्वायत्त बोर्ड और खोज समिति के अंशकालिक सदस्यों का चयन किया।

पौंधारोपण कर शिक्षक को दी श्रद्धांजलि

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों से 10 अंशकालिक सदस्यों,राज्य चिकित्सा परिषद से 9 अंशकालिक सदस्यों, प्रत्येक स्वायत्त बोर्ड के चौथे अंशकालिक सदस्य और खोज समिति के लिए एक विशेषज्ञ की नियुक्ति अगले दो वर्षों के लिए की गई है। डॉ.महेन्द्र कुमार आसेरी के NMC सदस्य चुने जाने पर जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर ने डॉ आसेरी का स्वागत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान जे पी नड्डा जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष जानकीदास चौहान,महासचिव नेमीचंद जीनगर, सह कोषाध्यक्ष जैसाराम जीनगर, सचिव सुंदर लाल राठौड़, संगठन सचिव मुकेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य बंशीलाल सोनगरा,धर्मेंद्र राठौर,संरक्षक डॉ धनपत गुजर,पी सी डाबी एवं आजीवन सदस्य जवरी लाल आर्य मौजूद थे।