डॉ.जोशी बने पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष

जोधपुर,डॉ.जोशी बने पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. योगीराज जोशी पैथोलॉजी विभाग के नए विभागाध्यक्ष होंगे। वे 6 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे। गत दो वर्षों से रोटेशन ऑफ हैडशिप के तहत डॉ. मधु गुप्ता विभागाध्यक्ष थी।

यह भी पढ़ें – तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के पोस्टर का विमोचन

अब सीनियरिटी के नाते डॉ.जोशी विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। उनके विभागाध्यक्ष की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई डॉक्टर्स व मिलने वालों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की। इस संबंध में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। उनके कई शोध पत्र भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।