शिशु रोग के नए विभागध्यक्ष होंगे डॉ.जोरा
जोधपुर,शिशु रोग के नए विभागध्यक्ष होंगे डॉ.जोरा। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.रंजना देसाई ने एक आदेश जारी करते हुए शिशु रोग विभाग का नया वरिष्ठ आचार्य डॉ. राकेश जोरा को नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें – डॉ.दिनेश दत्त शर्मा बने आचार्य
डॉक्टर जोरा ये कार्य रोटेशन ऑफ हैडशिप के तहत संभालेंगे। इससे पहले दो वर्ष चाइल्ड न्यूरो स्पेशलिस्ट व वरिष्ठ आचार्य डॉ.मनीष पारख ने दो वर्ष एचओडी का कार्यभार संभाला।