Doordrishti News Logo

डॉ.दिनेश दत्त शर्मा बने आचार्य

जोधपुर,डॉ.दिनेश दत्त शर्मा बने आचार्य। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर डॉ.एसएन.मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में सह आचार्य और यूनिट ई प्रभारी डॉ. दिनेश दत्त शर्मा को आचार्य जनरल सर्जरी के पद पातेय वेतन पर पदनामिक कर आचार्य बनाया है। डॉ.दिनेश दत्त शर्मा ने आचार्य पद पर गुरुवार को कार्यग्रहण भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें – रूपावतों का बास झाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त

उल्लेखनीय है कि डॉ.दिनेश दत्त शर्मा 2014 से डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं। इस दौरान उनके काफी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। डॉ. दिनेश दत्त शर्मा 30 जुलाई 2020 से सह आचार्य के पद पर कार्यरत थे। डॉ.दिनेश दत्त शर्मा को तीन फैलोशिप से भी नवाजा गया है, जिसमें देश की प्रतिष्ठित संस्था एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया की एफएआईएस के साथ एफएमएएस,एफआईएजीईएस शामिल हैं।