सर्जन का सृजन नाटक के माध्यम से डॉ बिश्नोई का किया अभिनंदन
बगड़ी नगर,कस्बे के सरकारी चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए जनरल सर्जन डॉ शिवप्रताप बिश्नोई का समीपवर्ती केलवाद गाँव के राव परिवार ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश राव ने बताया कि बगड़ी के पर्याय बन चुके डॉ बिश्नोई इस अस्पताल के इतिहास के सुनहरे अध्याय बन चुके हैं। इनका आत्मीय व्यवहार,जादुई व्यक्तित्व और मधुर भाषाशैली ही इनको भीड़ से अलग बनाती है।
ये भी पढ़ें- मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया जॉबकॉर्ड का विमोचन
आज प्रतिष्ठा का ये जयघोष इनके सफल चिकित्सकीय उत्कृष्टता का परिणाम है। कार्यक्रम में पुलकित सिंह के निर्देशन में छोटे बच्चों ने डॉक्टर की जीवनी पर आधारित नाटिका ‘सर्जन का सृजन’ का मंचन कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कृषि अधिकारी देवाराम गहलोत,शिक्षक गजेंद्र गर्ग,सीनियर नर्स जालम सिंह, विनोद राव उपस्थित थे। कार्यक्रम में शारदा राव,नजमा बानो, भूपेश कुमारी, मंजू देवी, तारामती, जेठी देवी, शेषाराम सीरवी, अभिषेक ओझा, शिवलाल सोनी, बंशीदास सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews