जोधपुर, शहर के निजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज रिचिका देवी श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती थी। जिनको डॉक्टर ने कोविड प्लाज्मा की आवश्यकता बताई। परिजनों के काफी प्रयास करने के बाद कोई डोनर नहीं मिला। तभी परिजनों का संपर्क जरूरतमंदों की सहायता करने वाली लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति के प्रदेश संयोजक डॉ राजेश बिश्नोई से हुआ उन्होंने बिना सोचे समझे प्लाज्मा डोनेट करने की सहमति दे दी। उन्होंने तुरंत रोटरी ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट कर मानवता का संदेश दिया।
प्रदेशाध्यक्ष संजय बिश्नोई ने बताया की देश में विकट परिस्थितियों में कोविड संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी की ज्यादा आवश्यकता रहती है। हमेशा संस्था द्वारा 2-3 प्लाज्मा उपलब्ध करवाई जाती है। जोधपुर जिलाध्यक्ष रामाकिशन बिश्नोई ने बताया कि डॉ राजेश बिश्नोई कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल पाल रोड जोधपुर में अपनी कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। 8 वीं बार रक्तदान व कई रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करवा चुके हैं।
डॉ राजेश बिश्नोई ने बताया कि इस समय पूरा भारत इस करोना महामारी की चपेट में है। ऐसे समय मे क्रिटिकल मरीजों को जीवनरक्षक प्लाज्मा थैरेपी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो कोरोना से जंग जीत चुके हों, स्वस्थ हों वे लोग प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं और ज़रूरतमंदों की जिंदगी बचाने में मदद करें। इस अवसर पर डॉ नितेश जांगीड़, प्रदेश सचिव लाडूराम पंवार,अशोक गोदारा, चिरांग एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े :- पाक विस्थापितों के लिये बिना आधार हो कोविड टीकाकरण-प्रोफेसर अय्यूब