डॉ.भारती सारस्वत बनी एसएन मेडिकल कॉलेज की नई प्राचार्य
जोधपुर,डॉ.भारती सारस्वत बनी एसएन मेडिकल कॉलेज की नई प्राचार्य। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर जोधपुर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य जनरल सर्जरी डॉ भारती सारस्वत को डॉ.सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज जोधपुर का प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक अग्रिम आदेशों तक नियुक्त किया है।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर पाली इंडस्ट्रीलय कोरिडोर की घोषणा से उद्योग जगत में खुशी
डॉ भारती ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ ने उनको बधायी दी।डॉ.भारती ने एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर से एमबीबीएस तथा एमएस किया है।वे वर्ष 2007 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य बनी थी। इसके पश्चात 2014 में सह आचार्य, 2018 में आचार्य तथा 2022 में वरिष्ठ आचार्य बनी।
डॉ भारती मार्च 2023 से अब तक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी विभाग पर कार्यरत हैं। इनके अनेक शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।
