ना शराब पीकर हुड़दंग करें और ना ही वाहन चलाएं

  • 15 सौ पुलिस कर्मी होली पर रहेंगे मुस्तैद
  • गली चौराहों पर पुलिस की पेट्रोलिंग रखेगी नजर
  • हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

जोधपुर, धामिर्क पर्व होली गुरूवार को होलिका दहन के साथ ही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को धुलंडी पर रंगों गुलाल की धमचक रहेगी। इसके साथ ही शराब का सेवन करने वालों पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी। वे न तो शराब पीकर हुड़दंग मचाएं और न ही वाहन चलाएं। पुलिस एमवी एक्ट के साथ कार्रवाई करेगी ही, साथ ही लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है। इस बार होली पर कमिश्ररेट में जिला पूर्व एवं पश्चिम में तकरीबन 15 सौ पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जो गली मोहल्लों के साथ ही चौराहों पर पेट्रोलिंग करेंगे।

इस बार दो साल बाद होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह छाया हुआ है। कोरोना के चलते दो साल से त्योहारों के रंग फीके पड़ गए थे। मगर अब सरकारी आदेशों में मिली छूट के बाद फिर से त्योहार रंगत में है। दो साल बाद होली पर काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। एक तरफ गेरियो की धमचक चल रही है तो दूसरी तरफ पुलिस भी शांति से पर्व मनाने की अपील कर रही है। इस बार शहर में 15 सौ पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आएंगे। जो शराब पीकर हुड़दंग करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटेगी।

कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिमी के डीसीपी भुवन भूषण यादव एवं वंदिता राणा के साथ एडीसीपी, एसीपी और समस्त थानों के थानाधिकारियों द्वारा बराबर मॉनिटरिंग की जाएगी। हालांकि पुलिस ने मंगलवार की रात से ही शराब ठेके के बाहर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों को खदेड़ा भी जा रहा है।

इनका कहना है

पुलिस की तरफ से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील है कि त्योहार को अच्छे से मनाएं। किसी को परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखें। खासकर शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

प्रेम धणदे
एसीपी प्रतापनगर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews