जोधपुर, जॉयन्टस ग्रुप ऑफ आशापूर्णा पाल के प्रशासनिक निदेशक व जोधपुर ब्लड डोनर्स से जुड़े युवाओं के प्रेरणास्रोत नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मानव सेवा के लिए छठी बार कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा दान किया। जॉयन्टस वेलफेयर फाउंडेशन 9 के उपाध्यक्ष केसी भाटी ने बताया कि एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती 23 व 32 वर्ष की दो कोरोना पीडि़तों की स्थिति बेहद गंभीर थी। उनके लिए छठीं बार प्लाज्मा दान किया। इसके अलावा राठौड़ अब तक 49 बार ब्लड डोनेशन एवं 32 बार प्लेटलेट्स भी दान कर चुके हैं। पूरे कोरोनाकाल में मानव सेवा के लिए एक ब्लड बैंक से दूसरे ब्लड बैंक में दिन-रात प्लाज्मा, प्लेटलेट्स व रक्त दान की कमान सभांल रहे हैं।
ये भी पढ़े :- जोधपुर में 620 नए केस, 12 संक्रमितों की मौत,2754 डिस्चार्ज