जोधपुर, जब से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू हुआ है तब से कई नौजवानों और उनकी टीमों द्वारा टीकाकरण से पहले रक्तदान करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते आज रोटरी क्लब में फाइनेन्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 21 रक्तदाताओं ने वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान किया। फेडरेशन के अध्यक्ष आदर्श शर्मा व भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि कोरोना को लेकर फेडरेशन की ओर से हमेशा ही सामाजिक सरोकार के कार्यों में अहम भूमिका रही है।
इसी कड़ी में आज रोटरी ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए एसीपी महिला सेल के राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि रक्त अनमोल है क्योंकि रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है। रक्तदान ही है जो ना केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि उसके परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। इस अवसर पर मोहन सिंह शेखावत, हीरकंवर, ज्योत्सना, मेघना, रुचि, शुभम राठी, महेंद्र सिंह, राहुल, दिलीप सिंह, अनिल प्रजापत, अंकित, पीयूष, राकेश राजपुरोहित, कुलदीप सिंह, मुकुल दाधीच, दीपेश नाथ उपस्थित थे।
ये भी पढ़े :- अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बढाया राहत का हाथ