जोधपुर, पेट्रोलियम और गैस कंपनियों ने 15 दिन के अंतराल में एक बार फिर गैस सिलेण्डर के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनियों के इस निर्णय ने कोरोनाकाल में महंगाई से झूझ रहे आमजन के रसोई का बजट और बिगाड़ दिया। 2 दिसंबर को ही कंपनियों ने घरेलु गैस पर एक साथ 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी, उस बात को अभी 15 दिन भी पूरे नहीं हुए कि एक बार फिर कंपनियों ने गैस की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा कर दिया। घरेलु गैस सिलेण्डर पर 50 रुपए, जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पर 36.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। कीमत बढ़ोतरी के बाद आज जोधपुर में 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर 651.50 रुपए की जगह 701.50 रुपए में मिल रहा है।