भीतरी शहर में आवारा श्वान पकड़ने पर डॉग लवर्स का हंगामा

  • गाड़ी का ताला तोड़े तीन श्चानों को छुड़वाया
  • बैरंग लौटी नगर निगम की टीम

जोधपुर(डीडीन्यूज),भीतरी शहर में आवारा श्वान पकड़ने पर डॉग लवर्स का हंगामा। शहर में आवारा कुत्ते पकडऩे गई नगर निगम की टीम के साथ डॉग लवर्स की झड़प होने का मामला सामने आया है। डॉग लवर्स ने निगम टीम की ओर से पकड़े गए तीन कुत्तों को भी छुड़ा लिया। उसके बाद टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा।

दरअसल नगर निगम की टीम उदयमंदिर क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकडऩे गई थी। कॉलोनी वासियों ने कुत्ते पकडऩे के लिए नगर निगम में सूचना दी थी। जिसके बाद निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान टीम ने रेस्क्यू कर आवारा घूम रहे कुत्तों को गाड़ी में बंद कर दिया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर डॉग लवर्स पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया।

पावटा में मिठाई की दुकान में भभका गैस सिलेंडर

इस दौरान डॉग लवर्स निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे। इतना ही नहीं पत्थर से गाड़ी का ताला तोडक़र पकड़े गए कुत्तों को बाहर निकाल दिया। ऐसे में निगम की टीम और डॉग लवर्स के बीच झड़प हो गई और टीम को वापस बैरंग ही लौटना पड़ा। इस दौरान मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि,अभी किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है।