जोधपुर, जिले की लोहावट पुलिस, जिला स्पेशल टीम एवं ईआरटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के समय एक बिना नंबरी बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाए जा रहे 6 कट्टों में भरा करीब 119 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रूपए है। वाहन चालक व उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर झाडिय़ों में से होते हुए फरार हो गए। लोहावट थाना पुलिस ने वाहन मालिक की पहचान करने के साथ ही उसकी तलाश शुरू की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि वांछित अपराधियों व तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले के सभी थानाप्रभारियों सहित जिला स्पेशल टीम को निर्देश दे रखे हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा एवं वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के निर्देशन में लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान, जिला स्पेशल टीम व ईआरटी टीम आधुनिक हथियारों एवं बीपी जैकेट आदि संसाधनों के साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर तलाश के लिए भेजा गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि मुजासर से भोमनगर जाने वाली सड़क़ से एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से डोडा-पोस्त परिवहन किया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना के बाद लोहावट थाना पुलिस, जिला स्पेशल टीम एवं ईआरटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप सामने से आती हुई नजर आई। जिसे रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन चालक भागने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे वाहन का पीछा करते हुए उसकी घेराबंदी कर रूकवाया। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान वाहन चालक व उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने जब बिना नंबरी बोलेरो पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसमें से छह कट्टे मिले, जिसमें करीब 119 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिला। लोहावट थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए मादक पदार्थ और उसका परिवहन करने में प्रयुक्त की गई पिकअप वाहन को जब्त किया है। लोहावट थाना पुलिस ने वाहन मालिक जांगुओ की ढाणी, चैनपुरा निवासी मांगीलाल विश्नोई की तलाश शुरू की है।
पुलिस टीम में शामिल
ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि 119 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त पकड़ऩे में लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान, पीराराम, जगदीश, चौखाराम, गणेशाराम, प्रदीप, बजरंगलाल, कैलाशचंद्र, जिला विशेष टीम के देवाराम, कमाण्डो भवानी चौधरी, मदनलाल तथा ईआरटी के प्लाटून कमाण्डर सुरेश ठोलिया, अरूण कुमार, दिनेश कुमार, सुखराम, राजेंद्र कुमार, सेवाराम, राजाराम, कमलेश व रामनिवास की भूमिका रही है।
ये भी पढ़े :- ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार