Doordrishti News Logo

चिकित्सक बैठे कार्मिक अनशन पर

  • कोलकाता के चिकित्सकों के समर्थन में आए जोधपुर के चिकित्सक
  • चिकित्सकों की देशव्यापी हड़ताल को जोधपुर के डॉक्टर का समर्थन

जोधपुर,चिकित्सक बैठे कार्मिक अनशन पर। कोलकाता के चिकित्सकों के समर्थन में आए जोधपुर के चिकित्सक। आज चिकित्सकों की देशव्यापी हड़ताल के चलते जोधपुर के डॉक्टर भी समर्थन दे रहे हैं। रेजिडेंट डॉक्टर के साथ निजी डॉक्टर और संगठन भी उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

यह भी पढ़िएगा – सात साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा

मंगलवार को 12 घंटे का क्रमिक अनशन रखा गया है। चिकित्सकों पर बढ़ती हिंसा और दुर्व्यवहार के विरोध में लामबंद हुए हैं।चिकित्सकों के सांकेतिक आंदोलन के चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन हुआ गंभीर हुआ है। अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्था करने के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है।

मथुरादास माथुर,उम्मेद और महात्मा गांधी अस्पताल में अधीक्षक स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जोधपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ संजय मकवाना के निर्देशन में क्रमिक अनशन
मेडिकल कॉलेज के बाहर शुरू हुआ। अनशन में डॉक्टर प्रदीप जैन,डॉ सिद्धार्थ लोढ़ा और डॉक्टर गुलाम अली कामदार क्रमिक बैठे हैं।

Related posts: