डॉक्टर परिवार दिल्ली गया,चोरों ने लगाई सेंध
लाखों के जेवरात,आर्टिफिशियल ज्वैलरी,घडिय़ां चोरी
जोधपुर,डॉक्टर परिवार दिल्ली गया,चोरों ने लगाई सेंध। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 9 में रहने वाले एक डॉक्टर के घर में चोरी हो गई। परिवार के लोग दिल्ली गए थे और गुरुवार की सुबह ही लौटे थे। यहां आने पर चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से हजारों की नगदी के साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी,घडिय़ां आदि चोरी कर गए। पुलिस अब चोरों की पहचान के साथ तलाश में लगी है। इस बारे में चौहाबो थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 9 निवासी डॉ.अनिल कुमार अरोड़ा पुत्र कृष्ण लाल अरोड़ा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया है कि 14 नवंबर को वे अपनी पत्नी मंजूला के साथ किसी कार्यवश दिल्ली गए हुए थे। इस बीच उनका मकान सूना था। गुरुवार की सुबह मंडोर एक्सप्रेस से वे जोधपुर पहुंचे। बाद में घर पहुंचने पर मकान के मुख्य दरवाजे के ताले व कुंडे टूटे हुए मिले। अंदर जाकर जब उन्होंने देखा तो कमरों में रखी अलमारियों खुली पड़ी थी व सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो रात सवा तीन बजे दो संदिग्ध युवक नजर आए,जो घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। फुटेज 3.29 एएम पर वहीं संदिग्ध युवक मकान में चोरी की वारदात करते हुए नजर आए हैं। चोर घर से 50 हजार की नकदी,2 सोने की अंगूठी,सोने के कानों के टॉप्स,सोने की दो चूडिय़ां, चांदी की 3 पायल जोड़ी,चांदी के 33 सिक्के,चांदी के बाउल सेट,चांदी का साड़ी छल्ला,चांदी का गले का सेट, चांदी का ग्लास,चांदी की मूर्ति, आर्टिफिशियल ज्वैलरी के 3 सेट और सात हाथ घडिय़ां चुरा ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews