बेजुबानों के साथ नहीं खेलें होली
युवाओं ने निकाली जागरूकता बाइक रैली
जोधपुर,रंगों का त्यौहार होली इस बार पूरे जोश के साथ मनाया जाएगा। कुछ असमाजिक तत्व होली के अवसर पर बेजुबान जानवरों को भी रंग लगा देते है। जो उन्हें नुकसान पहुंचाता है। शहर के युवाओं ने इन बेजुबानों को होली का हिस्सा नहीं बनाने की अपील करते हुए एक बाइक रैली निकाली।
सिद्धार्थ सोशल सर्विसेज, एंग्री यूनिकॉन बाइकर्स ग्रुप व डू लिटिल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह इन युवाओं का ग्रुप चिल्ड्रन पार्क के पास एकत्र हुआ। उन्होंने यहां से बाइक रैली शुरू की, जिसमें करीब 50 बाइक पर युवा सवार थे और कुछ युवाओं के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी। वे वहां से चौपासनी रोड होेते हुए आखलिया, चौहाबो, पहला पुलिया, सिद्धनाथ रोड, कायलाना होते सूरसागर, किला रोड, मेड़ती गेट, पावटा, सर्किट हाउस, रेजिडेंसी रोड, वीर दुर्गादास ब्रिज, मेडिकल कॉलेज, महावीर सर्किल, शास्त्री सर्किल, हनुवंत स्कूल, देवनगर व जूनाखेड़ापति बालाजी होते हुए विनोद टॉवर पहुंचे। वहां समाजसेवी विनोद सिंघवी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शादाब खान, विश्वेश्वर कल्ला, काव्य पुरोहित, विशालाक्ष कंसारा, अरुण शर्मा व परमेश्वर शर्मा भी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews